वक्ताओं नें युवाओं को उद्यमिता के लिए किया प्रेरित
बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के युवा जागृति संस्थान में स्टार्टअप्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एडआन नेक्स्जन प्राइवेट लिमिटेड के विशेषज्ञ ओमवीर ने युवाओं को स्टार्टअप्स के माध्यम से करियर को आगे बढ़ाने और डीजी श्रमिक एवं स्किल डेवलपमेंट की विभिन्न स्किल्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में शुरू किए गए इस दिवस का उद्देश्य भारत में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना और उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है। कार्यक्रम में एजुकेशन डिपार्टमेंट के सदस्य राकेश सैनी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप्स की अहम भूमिका है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा आज का व्यवसायिक जगत केवल पूंजी पर नहीं, बल्कि नई सोच और नवीन दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। जो युवा नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने के बाद निराश हो जाते हैं, उन्हें अपनी स्किल्स को विकसित कर उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। सही मार्गदर्शन और मेहनत से वे बड़े एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य प्रोफेशनल क्षेत्रों में स्टार्टअप्स के तेजी से उभरने पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को आत्मविश्वास के साथ अपनी नई सोच को हकीकत में बदलने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने युवाओं को अपने कौशल को पहचानने और उसे व्यवसायिक रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित किया।