Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनेत्रदान पखवाड़े के तहत संगोष्ठी आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुरा नेत्रदान...

नेत्रदान पखवाड़े के तहत संगोष्ठी आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुरा नेत्रदान पाठशाला

विद्यार्थिओं ने जानी नेत्रदान की प्रक्रिया व भ्रांतियों का उत्तर
10 मीनट में दे सकते आप दूसरे व्यक्ति के उजियाले की सौगात

—शिक्षक दिवस के अवसर पर नेत्रदान संगोष्ठी में इस अवसर पर नेत्र सर्जन डाॅ. विदुषी शर्मा द्वारा लिखित ‘मेरी किताब मेरी दोस्त’ और नेत्र सर्जन डाॅ. सुरेश पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक आई सर्जन की डायरी’ विद्यालय की लाइब्रेरी हेतु भेंट

कोटा, 5 सितम्बर। स्मार्ट हलचल/आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के कोटा चैप्टर इकाई की ओर से गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुरा,लाड़पुरा में नेत्रदान पखवाड़े एवं शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर नेत्रदान जागरूकता संगोष्ठी गोष्ठी का आयोजन किया गया। चेप्टर अध्यक्ष के के कंजोलिया ने उद्बोधन में कहा कि नेत्रदान 10 मिनट में पूरी हो जाने वाली, एक रक्त विहीन प्रक्रिया है। इसमें किसी ओ.टी. की भी आवश्यकता नहीं होती है। उन्होने विद्यार्थिओं को नेत्रदान की प्रक्रिया से रूबरू कराया और इससे जुडी भ्रांतियो के बारे में भी बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता पँवार,शिक्षक व 200 से अधिक बच्चों ने इस गोष्ठि में हिस्सा लिया।
नेत्रसर्जन डा.सुरेश पाण्डेय ने इस अवसर पर विद्यालय लाईबेरी हेतु डाॅ. विदुषी शर्मा द्वारा लिखित ‘मेरी किताब मेरी दोस्त’ और नेत्र सर्जन डाॅ. सुरेश पाण्डेय द्वारा लिखित पुस्तक ‘एक आई सर्जन की डायरी’ विद्यालय की लाईब्रेरी में भेंट की। उन्होने कहा कि पुस्तक आपकी सच्ची मित्र व गुरू होती है जो पुस्तके ज्ञान का भण्डार यदि हमें सफलता के ​शीर्ष पर जाना है पुस्तकों को मित्र बनाना होगा। उन्होने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है जैसे एक कुम्हार गीली मिट्टी को आकार देते सुंदर,योग्य,उपयागी बना देता है ऐसे एक शिक्षक संस्कार की शिक्षा देकर एक बच्चे को योग्य नागरिक बनाता है और उसकी सफलता की आधारशिला रखता है। उन्होने अँधता दृष्टि बाधिता के पांच प्रमुख कारण मोतियाबिन्द, काला पानी (ग्लूकोमा), दृष्टि दोष, रेटिना (पर्दे) की बीमारियां एवं आँख की पारदर्शी पुतली (काॅर्नियां) में होने वाले रोग के बारे में भी गोष्ठी में बताया।

यह रहे उपस्थित
ईबीएसआर कोटा चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ध्यम से आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या श्वेता पँवार ने बताया कि संगोष्ठी में संगोष्ठी में डॉ के. के. कंजोलिया ,काॅर्डिनेटर नेत्र चिकित्सक डाॅ. सुरेश पाण्डेय,सदस्य नीरजा श्रीवास्तव, टैक्निशियन टिंकू ओझा सहित वाईस प्रिंसिपल अर्चना श्रीवास्तव, अध्यापक बबीता गर्ग, संतोष चतुर्वेदी, महेन्द्र सिंह वर्मा, बृजमोहन सुमन, दुर्गा शंकर मीणा, महावीर डोबड़ा, नरेन्द्र कुमार, कमलेश मीणा, सरिता बजाज, सतनाम कौर, तरूणा शाक्य, अंजना सहित लगभग 200 विद्यार्थि उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES