Homeभीलवाड़ाओझागर सेन समाज की बैठक में धोवरा प्रथा को बन्द किया, नव...

ओझागर सेन समाज की बैठक में धोवरा प्रथा को बन्द किया, नव निर्मित सराय का 4 नवम्बर को उद्घाटन

भीलवाड़ा । गुरलां क्षेत्र के आम मेवाड़ सेन समाज ओझागर महादेव जी की मिटिंग संपन्न हुई जिसमे ओझागर महादेव के अध्यक्ष गोपाल लाल सेन गुन्दली ने प्रस्ताव रखा सभी की सहमति से समाज में धोवरा प्रथा को बंद करने का प्रस्ताव लिया ओर सेन समाज द्वारा निर्मित सराय के उदघाटन की तारीख का एलान किया
साथ ही 03.11.2025 को हवन व 04.11.2025 को भोजन व अतिथि सम्मान समारोह आयोजित होंगे तथा समाज में जिन लोगो की पुरानी उगाई बकाया है वो शीघ्र जमा कराए साथ ही समाज में मौजूद लोगों ने सराय उद्घाटन समारोह के लिए सहयोग राशि के तौर पर समाज के भामाशाह ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया साथ ही ओझागर महादेव चौखला के 34 गांव से भी इस समारोह को सफल बनाने के लिए सहयोग राशि शीघ्र मनोनीत व्यक्ति के पास जमा कराए आप राशि अध्यक्ष को ऑनलाइन भी कर सकते हैं रसीद आपके पास पहुंचा दी जाएगी । बैठक में अध्यक्ष गोपाल गूंदली, बालू लाल तिलोली ,बालू लाल सांगवा, प्रहलाद लाल, मदन लाल सांगवा ,सत्यनारायण सेन महेंद्रगढ़, हरक लाल एकलिंगपुरा ,हीरा लाल बासड़ा, शंकर लाल कोटडी, भंवर लाल कीरतपुरा, गणेश , रतन , उदय राम कोचरिया ,जगदीश घनश्याम दरीबा, भेरू मुकेश रवि कारोही ,रोशन लादू छीतर राजपुरा, भेरू दादिया, रतन सुखदेव हमीरपुरा, महावीर गूंदली, राम लाल भाकलिया, राजू, सुखदेव ,कैलाश, ओझागर, शंकर रामपुरिया, नारायण मेघरास सहित 34 गांव के व्यक्ति मौजूद रहं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES