भीलवाड़ा । सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल ने मनोहर लाल सेन की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन सामूहिक परिवार के सदस्यों के सहित फार्म हाउस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करके हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक यशोवर्धन सेन ने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम में व्यापार नौकरी पेशा वर्ग से जुड़े सदस्यों ने अपना परिचय देकर प्रमुख जानकारियों का आदान प्रदान किया जिसमें सभी ने अपना व्यापार नौकरी पेशा की जानकारी परिवार के सहित प्रदान की उसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए और इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर के बाहर से आए व्यापार वर्ग के सदस्यों ने भी भाग लिया कार्यक्रम में समाज के ज्योतिषाचार्य मुकेश सेन ने निशुल्क ज्योतिष सेवा एवं निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन भगत सेन ने किया पार्षद लक्ष्मी सेन ने महिलाओं को संगठित होने के लिए एवं पर्यावरण बचाओ अभियान में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का संदेश दिया कार्यक्रम में ओम गंगवाल दिनेश सेन ऊपरेड़ा,विशाल सेन ,ललित सेन ,रमेश सेन,किशोर सेन,अशोक सेन, मुकेश सेन बोराणा, मुकेश सेन सुरेश सेन हठिला,दीपक सेन,राकेश सेन, सहित कई समाज उद्योग नौकरी पेशा वर्ग से जुड़े सदस्यों उपस्थित थे ।