भीलवाड़ा । सेन सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा नवरात्रि डांडिया एवं गरबा महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर हरी सेवा धाम में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य आकर्षण आगामी महोत्सव के पोस्टर का भव्य विमोचन रहा। संस्थान ने जानकारी दी कि यह महोत्सव दिनांक 23, 24 एवं 25 सितम्बर 2025 को हरी सेवा धाम, भीलवाड़ा में धूमधाम से आयोजित होगा। इस दौरान समाज की एकता, संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। पोस्टर विमोचन अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य सोनू सेन गोरदा,ललित सेन बनेकड़िया, महेश सेन सांवरिया, सतीश सेन पुर, पीरु सेन बागोर, पुष्पेंद्र सेन, दीपक सेन , नवीन सेन, पवन सेन, शिवराज सेन, सुनील सेन, महेंद्र सेन, हिम्मत सेन, राहुल सेन, हेमराज सेन, बजरंग सेन, रत्नेश सेन, बलवंत सेन, नरेंद्र सेन सहित अन्य समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और महोत्सव की सफलता हेतु संकल्प लिया। संस्थान ने विश्वास जताया कि नवरात्रि महोत्सव 2025 समाज की संस्कृति, शक्ति और एकजुटता का भव्य प्रतीक बनेगा।