त्रिवेणी संगम पर सेन समाज द्वारा आयोजित शतचंडी महायज्ञ में होगी भजन संध्या
महावीर सेन
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। त त्रिवेणी संगम पर समस्त सेन समाज द्वारा आयोजित श्री नारायणी माता मंदिर शिखर स्वर्णकलश प्रतिष्ठा,श्री गरुड़ जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा,पंच दिवसीय हवनात्मक शतचंडीय महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी।
जिसमे भजन गायक युवराज वैष्णव एंड पार्टी द्वारा बुधवार रात्रि को आठ बजे भजन संध्या होगी। भजन संध्या में आस पास के क्षेत्रवासी, समाज बंधु भजनों का आनंद लेंगे।
मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर पंच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में सेन समाज मंदिर पर कई धार्मिक कार्यक्रम रविवार से आयोजित हो रहे हैं। गुरुवार तक चलने वाले कार्यक्रम में शतचंडी महायज्ञ, हवन,मूर्ति स्थापना , नारायणी माता मंदिर पर कलश प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति,महाप्रसादी का आयोजन होगा।
आठ अप्रैल को पूर्णाहुति,महाप्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें आस पास के समाजबंधु,संत महात्मा, जिले व प्रदेश के आगंतुक समाजसेवी,अतिथि आदि पंच दिवसीय धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। पंच दिवसीय आयोजन में सभी धार्मिक बंधु,समाजबंधु उत्साह के साथ भाग ले रहे है।