आकोला( रमेश चंद्र डाड )
स्मार्ट हलचल/कोटड़ी सेन समाज के छात्रावास में सेन क्षोरकार कि बैठक का आयोजन भैरू लाल सेन कोटड़ी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमे कोटड़ी सेन समाज के सभी ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने, पेड़ पौधे लगाने, पक्षियों के परिंडे बांधने का सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया,
अध्यक्ष भैरू लाल सेन कोटड़ी ने बताया कि कोटड़ी सेन समाज के सभी सैलून संचालकों ने अमावस्या के बाद की प्रत्येक एकम को सभी अपनी_अपनी दुकानें बंद रखेंगे