गुरलाँ /सत्यनारायण सेन
सेन सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम होली महोत्सव सेन समाज बंधुओं के लिए आयोजित किया गया। मुख्य कार्यकारी सदस्य सुनील सेन ने बताया कि सर्वप्रथम श्री सेन जी महाराज और सांवरिया सेठ को, फूल और गुलाल से हिम्मत, शिवराज , दीपक , राहुल , संजय , विशाल द्वारा होली खिलाने के पश्चात आजाद नगर सभागार में समस्त सेन बंधु एकत्रित हुए। तत्पश्चात लेडीज विंग से सोनू देवी के तत्वाधान में भजनों पर सेन समाज की महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नृत्य किया गया साथ कपल गेम्स,होली डांस व हास्य मनोरंजन भी किए होली की हास्य क्विज प्रतियोगिता की तत्पश्चात् समाज के महत्वपूर्ण संगठनों सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसाइटी, राष्ट्रीय नाई महासभा, सेन समाज व्यापार मंडल, श्री नारायणी धाम समिति, सेन एकता मंच, केशव गौशाला, नारायणी सेना, सेन समाज सामुहिक विवाह समिति, सेन समाज संपत्ति ट्रस्ट, के पधारे हुए पदाधिकारीयों का भव्य स्वागत किया गया।
संस्था के संरक्षकों में सोनू सेन, सतीश , ललित , पीरु , ने युवाओं को 451 किलो गुलाल एवं 151 किलो गुलाब पंखुड़ियों, गुलाल सिलेंडरों, गुलाल स्मोक फोग, के रंगों से समाज जनों को रंग कर समाज को एकता के सूत्र में बांध दिया। साथ ही सोनू ने बताया कि युवाओं के जोश से समाज निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। साथ ही पूरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए उद्बोधन दिया कि कार्यक्रम पुरुषों में हौसला बढ़ाने के लिए हो रहे हैं।
युवाओं में पुष्पेंद्र, आकाश, रत्नेश, संजू, संजय, महेंद्र, सांवर, भूपेंद्र, चिराग, विकास, गौरव, हेमराज, अमन, जितेंद्र, सभी ने बच्चों को पिचकारी तथा गुब्बारे देकर, रंगों से सराबोर कर दिया। महिलाओं में रेखा, सीमा, अंजलि, ललिता, अदिति, ममता, रेखा, हेमलता, दर्शना, योगिता, रंजना, डिंपल, खुशबू आदि महिलाओं ने अन्य महिलाओं को पूर्ण गुलाबी रंगों में रंग दिया। सेन समाज का धन्यवाद करके समस्त समाज जनों ने भोजन प्राप्त किया। तथा अंत में समाज के वरिष्ठ जनों में राजेश मनोहर , सत्यनारायण रामप्रसाद , सुरेश , गोविंद जी, मुकेश , रमेश , महेश , सत्यनारायण जी DTDC, आदि समस्त लोगों ने होली की बधाइयां दी ।