भीलवाड़ा । सेन समाज में अग्रणी युवा टीम सेन युवा एकता मंच समिति द्वारा विशाल डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है सेन युवा एकता मंच जिलाध्यक्ष अश्विन सेन बनेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26, 27, 28 सितंबर को सायं 6:30 बजे से 10 बजे तक पुराना आरटीओ रोड स्थित होटल हर्ष पैलेस में आयोजन किया जा रहा है इस भव्य आयोजन में लाइव आरती थीम बेस्ड इवेंट, फूड जोन अमेजिंग प्राइस, सेल्फी प्वाइंट, फ्री डांस और अंतिम दिवस पर 251 कन्या भोज के साथ 1 दिवसीय महाकाल आरती और लक्की ड्रॉ खोला जाएगा जिसमें कई आकषर्क उपहार शामिल है साथ ही इस आयोजन में कई समाजसेवी,सामाजिक संगठन कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित कई धर्मगुरु,संतो का सानिध्य प्राप्त होने वाला है इस कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट सुनील खलवा होंगे, जबकि कार्यक्रम सूत्रधार दीपक सेन लाखोला होंगे इस आयोजन की सफलता के लिए सेन युवा एकता मंच की टीम दिन-रात प्रयास कर रही है, जिसमें जिला संस्था प्रभारी महादेव सेन,संस्थापक विकास सेन उपाध्यक्ष सागर सेन, कार्यकारी अध्यक्ष तुषार सेन,सचिव रामकुमार सेन, कोषाध्यक्ष सुनील सेन, मंत्री शिवराज सेन, संगठन मंत्री लखन सेन, महामंत्री महावीर सेन, प्रवक्ता सर्वेश सेन, प्रचार मंत्री यश सेन, कार्यालय प्रभारी अभिषेक सेन,युवा संरक्षक रोहित सेन, गौतम सेन, अशोक सेन और गोपाल सेन समेत समस्त सेन युवा एकता मंच टीम शामिल है मीडिया प्रभारी दिनेश सेन ऊपरेडा ने बताया कि इस पावन और ऐतिहासिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए एंट्री पास वितरण किया जा रहा है साथ ही परिवारजनों के साथ बैठकर मातारानी भक्ति और आयोजन की पवित्रता की जानकारी साझा की जा रही है और जिस घर में कन्या है, उनको मातारानी की पवित्र चुनरी ओढ़ाकर कन्या भोज के लिए विशेष निमंत्रण दिया जा रहा है इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य पूरी निष्ठा, लगन और भक्ति भाव से जुटे हुए हैं और समाज के लोगों से इसमें शामिल होकर मां जगदम्बे की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की जा रही है भेरू लाल सेन महेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है ।


