भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सेन समाज की प्रमुख संस्था सेन युवा एकता मंच प्रदेश स्तर पर अपना प्रभाव बढ़ा रही है मंच के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ऊपरेड़ा ने बताया कि अब यह संस्था जिले से प्रदेश स्तर पर कार्य करते हुए समाज सेवा को और अधिक विस्तार से आगे बढ़ाएगी, जिसके लिए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है इस पहल से सेन समाज के युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी और वे समाज सेवा के कार्यों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे संस्था प्रभारी महादेव सेन ने बताया कि होटल हर्ष पैलेस में आयोजित गरबा कार्यक्रम के समापन पर भव्य आतिशबाजी के साथ सर्वसम्मति से दिनेश सेन कांदा को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया इस घोषणा से समस्त सेन समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इसके साथ ही प्रदेश संयोजक नारायण सेन आरनी, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपक सेन लाखोला, प्रदेश संरक्षक सत्यनारायण सेन विजयनगर और पंकज सेन बदनौर, प्रदेश संस्थापक विकास पांसल, प्रदेश संस्था प्रभारी महादेव पांसल और प्रदेश संस्था प्रभारी गोतम महेंद्रगढ़ सहित प्रदेश स्तर पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं दिनेश सेन कांदा ने कहा, “सेन युवा एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में, मेरा उद्देश्य समाज के युवाओं को मजबूत बनाना और समाज के विकास के लिए काम करना होगा मैं समाज के लोगों के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सामाजिक मुद्दों पर काम करने का प्रयास करूंगा, ताकि हमारा समाज और मजबूत हो सके ।


