भीलवाड़ा। अजमेर रेंज आईजी एस सैंगथीर भीलवाड़ा पहुंच गये हैं। बता दें कि अजमेर रेंज के नवनियुक्त आईजी सैंगाथीर कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आये हैं। यहां पहुंचने पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा आदि अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि भीलवाड़ा सांप्रदायिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील है।