(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|नगर के राधाकृष्ण मन्दिर पर शुक्रवार शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाशचंद्र तम्बोली का राधा कृष्ण मण्डल द्वारा उनके जीवनकाल में क्षेत्रवासियों को श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने को लेकर सम्मान किया गया। मण्डल के मनोज सनाढय ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर पर भगवान को बर्फी से बने केक का भोग लगाया गया व महाआरती का आयोजन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व भू अभिलेख निरीक्षक गोवर्धन झंवर,रमेश झंवर, भाविप अध्यक्ष मानसिंह मूंदड़ा,जगदीश ब्रमभट्ट, पूर्व न्यायिक विभग के राधेश्याम तेली,कैलाश जीनगर,शिक्षाविद सत्यप्रकाश खटीक,कन्हैयालाल जीनगर,गोपाल जीनगर,हेमराज यादव,पूर्णमल बड़ोदिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी,पार्षद पवनेश ओस्तवाल,ज्ञानेंद्र झंवर,समाजसेवी दिनेश सिंधी ,बिट्टू साहू,रामसिंह ब्रमभट्ट,घीसू सोनी,अधिवक्ता दिनेश तम्बोली,देवेंद्र तम्बोली,चितरंजन तम्बोली,हिम्मत तम्बोली,लक्ष्मण दरोगा सहित राधाकृष्ण मण्डल के गणमान्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।