बजरंग आचार्य
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज चूरू जिले के राजगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक राकेश धायल को 1,90,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत मिली थी। परिवादी ने राजगढ़ नगरपालिका में अपने खाली भूखंड के रूपांतरण (कन्वर्जन) के लिए आवेदन किया था। भूखंड शाखा के प्रभारी वरिष्ठ सहायक राकेश धायल इस काम के लिए रूपांतरण शुल्क के अलावा 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगकर परिवादी को परेशान कर रहे थे।
एसीबी ने 16 सितंबर को रिश्वत की मांग का सत्यापन किया। इसमें पाया गया कि आरोपी राकेश धायल ने नक्शा नवीस पवन मुदगल से मिलकर परिवादी से 96,500 रुपये रूपांतरण फीस और 1 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
आज की गई कार्रवाई में आरोपी राकेश धायल ने परिवादी से 1,90,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए और अपनी दफ्तर की मेज पर रख दिए। एसीबी ने ये पैसे बरामद कर लिए हैं। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह कार्रवाई एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के मार्गदर्शन में एसीबी झुंझुनूं के उप अधीक्षक शब्बीर खान की टीम ने की।