Homeभीलवाड़ावरिष्ठ नागरिक अभिनंदन हुआ आयोजित

वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन हुआ आयोजित

दिनेश सनाढ्य

बिजोलिया 3 अगस्त |स्मार्ट हलचल/बिजोलिया कस्बे के राज भवानी वाटिका में शनिवार को समग्रदिगंबर जैन बगैर वाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रांत और बगैरवाल परमार्थिक न्यास मेवाड़ पान एवं तारा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ जन सम्मान समारोह में 184 वैश्य वर्ग का सम्मान किया गया जिसमें सबसे अधिक उम्र वाले 99 वर्ष के बिजोलिया के निवासी रतनलाल लोहारिया का भी सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में तारा संस्थान उदयपुर की लोगों ने प्रशंसा करते हुए करीब 1 लख रुपए के लगभग विभिन्न समाज की संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से भी आर्थिक सहायता दी गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती श्यामा मीणा और अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि बगरवाल परमार्थिक न्यास के अध्यक्ष भगवती लाल महिवाल बिजोलिया सरपंच श्रीमती पूजा चंद्रव।ल थाना प्रभारी लोकपाल सिंह जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा आदि ने वरिष्ठ जनों का साल पगड़ी लगाकर माला पहनकर स्वागत किया और प्रशस्ति पत्र भेंट किया इस अवसर पर मेवाड़ प्रांत के मंत्री मुकेश धनोपिया और भगवती लाल महिवाल का तारा संस्थान द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया केंद्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और इसमें हमेशा आगे रहना चाहिए और दान का उपयोग मानव सेवा में किया जाना चाहिए
परमार्थिक न्यास के अध्यक्ष भगवती लाल महिवाल ने कैसे आयोजन की महत्व के बारे में बताया कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र राजोरा सरपंच पूजा चंद्रावल श्रीमती अनीशा बगड़िया महेश चित्तौड़ा श्रीमती निर्मला बाई जैन आधुनिक विचार व्यक्त किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की तारा संस्थान उदयपुर की श्रीमती अरुणा चित्तौड़ा और रमेश कुमार ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में सुमित सेठिया और अनिशा बगड़िया ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी उनका भी सम्मान किया गया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES