कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल /सोमवार को चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ नागरिकगणों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोकसभा देखने पहुंचे। सांसद सीपी जोशी की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिक दल ने रविवार सांय चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीनाथ गार्डन से रवानगी की।कार्यक्रम संयोजक अनंत समदानी ने बताया संसद दर्शन कार्यक्रम की श्रृंखला वरिष्ठ नगरीकगण का पहला दल दिल्ली रवाना हुआ। श्रीनाथ गार्डन में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, जिला महामंत्री रघु शर्मा, गौरव त्यागी, विनोद चपलोत, राधा कृष्ण गदिया, प्रधान देवेंद्र कंवर, जिला मंत्री संजू लड्ढा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा दशोरा, जीवन चौधरी ने बसों को पार्टी की झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को माला पहनकर स्वागत किया हर एक वरिष्ठ के गले में नाम का बैज भी लगाकर गर्म जोशी से दल को रवाना किया। सोमवार प्रातः दिल्ली पहुंचने पर सांसद सीपी जोशी ने दिल्ली स्थित आवास पर स्वागत किया, उसके उपरांत वरिष्ठ नागरिकों ने नवीन संसद भवन का भ्रमण किया। सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सांसद सीपी जोशी का धन्यवाद भी किया। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि हमारे जीवन का यह एक सुनहरा अवसर है कि हम अपने जीवन में देश के लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में एक साथ जाने का अवसर मिला।