Homeराजस्थानगंगापुर सिटीकोटा रेल मंडल में सीनियर डीसीएम का कार्यभार सौरभ जैन ने संभाला

कोटा रेल मंडल में सीनियर डीसीएम का कार्यभार सौरभ जैन ने संभाला

गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के मुख्यालय द्वारा गुरूवार 12 दिसम्बर को जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में कोटा मंडल में कार्यरत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन को कोटा मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पदस्थापना एवं वर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा रोहित मालवीय को भोपाल मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के पद पर पदस्थापना की गई। सौरभ जैन भारतीय रेल यातायात सेवा 2011 बैच के अधिकारी है। जो कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर के मूल निवासी है।
इन्होनें अपनी प्रारम्भिक सेवा दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली से सहायक परिचालन प्रबंधक के रूप में की थी। अपनी रेल सेवा के दौरान आपको विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य का अनुभव है। आपने भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान दिल्ली से इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की। नवपदस्थापित सीनियर डीसीएम श्री सौरभ जैन ने 13 दिसम्बर को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इन्होंने कार्यभार ग्रहण से पूर्व वाणिज्य शाखा में पदस्थ कर्मचारियों से परिचय किया एवं सम्बंधित कर्मचारियों के वाणिज्य शाखा में विभिन्न दायित्वो की जानकारी ली। वाणिज्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रोहित मालवीय को सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामानाएं और भावुकता के साथ भावभीनी विदाई दी साथ ही नवपदस्थापित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES