Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में 48वीं जिला स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

भीलवाड़ा में 48वीं जिला स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा में 48वीं जिला स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन JSR हैंडबॉल अकादमी मोदी ग्राउंड पर हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा जिला अध्यक्ष भाजपा, अध्यक्षता कैलाश सुथार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भीलवाड़ा, राजेंद्र कुमार काबरा अध्यक्ष क्रीड़ा भारती महानगर भीलवाड़ा, इमरान कायमखानी अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, मुकेश सोनी, अर्पित समदानी के आतिथ्य में हुआ।

JSR अकादमी के संचालक कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मे 08और महिला वर्ग में 05 टीमों के कुल 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया । संघ सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में करेड़ा ने JSR अकादमी- B को 19-11 से पराजित किया, जबकि द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में सालरिया कला ने ऊखलिया को 18-16 से हराया। फाइनल मुकाबले में करेड़ा ने सालरिया कला को 21-19 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

महिला वर्ग के परिणाम

महिला वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में JSR अकादमी- A ने सनोदिया को 6-3 से हराया, जबकि द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में ऊँखलिया ने JSR अकादमी -C को 7-2 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में ऊँखलिया ने JSR अकादमी A को 9-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बाल्दी थे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जग जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि कैलाश खटीक, भारत सुवालका, कैलाश कोठारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, इस अवसर पर, शिक्षा विभाग और खेल जगत से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें अजीत सिंह, हेमेंद्र सिंह, लोकेश भट्ट, प्रभात काबरा, प्रभु दर्शन, हर्षित गोखरु, लोकेन्द्र मीणा,मुकेश शर्मा, नितेश बैरागी, नवल गुर्जर, लोकेश व्यास, अरविंद सेन, किरण सालवी, रोहित व्यास, दिनेश टेलर, देशराज जाट, अर्जुन सिंह, गोविंद धोबी आदि शामिल थे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 48वीं राजस्थान राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक करौली में होगा। संघ कोषाध्यक्ष तेज सिंह चौहान ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES