भीलवाड़ा 29 मार्च।स्मार्ट हलचल/श्री वर्धमान जैन श्वेताम्बर संघ जमना विहार भीलवाड़ा के वरिष्ठ श्रावक ज्ञान कुमार सिंह चोधरी ने जैन दिवाकर पुज्य गुरूदेव श्री चोथमल जी म.सा. के शिष्य संथारा विशेषज्ञ,स्पष्ट वक्ता,दृढसंयमी श्री धर्ममुनि जी म.सा. की प्रेरणा से यह संथारा 28 मार्च शुक्रवार को दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से लिया। चोधरी के संथारा ग्रहण करने से जैन श्वेताम्बर समाज में हर्ष की लहर है। 44 जमना विहार स्थित उनके आवास पर जैन धर्मावलंबियो का उनके दर्शनो हेतु ताता लगा हुआ है। परिवारजन एवं समाज के प्रबुद्व व्यक्ति संथारा पचखान से ही नवकार मंत्र का जाप कर रहे है।