सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल|देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव के निधन पर शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा का आयोजन आई एफ डब्ल्यू जे संगठन कि सवाई माधोपुर इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने दिवंगत डॉ. विक्रम राव की जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगठन के सचिव राजेश गोयल ने बताया कि इसके पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का शांति मौन रखा गया, इसके पश्चात उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं एवं जनसंपर्क कार्यालय के कार्मिकों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गिर्राज शर्मा, बजरंग सिंह राजावत ,राजमल जैन , सत्यनारायण नावरिया , दिलीप पाटीदार, सुरेंद्र शर्मा , राजेश गोयल,जितेंद्र जैन ,शादाब अली ,निर्मल सेन, नरेंद्र शर्मा ,रोहित गुप्ता, मुकेश कुमार जैन ,विद्युत जैन,जन संपर्क विभाग के किरोड़ी लाल मीणा ,सादिक अली ,शिवकुमार शर्मा, शिवचरण आदि मौजूद रहे।