(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|पत्रकारिता क्षेत्र में हर दिल अज़ीज़ अजमेर निवासी वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह का मंगलवार को अस्वस्थता के चलते निधन हो गया ।चौहान का पवित्र तीर्थराज पुष्कर के प्रति अटूट श्रद्धा ओर विश्वास था । उनका अजमेर-पुष्कर में सभी पत्रकारों, राजनेताओें से व्यक्तिगत स्नेह ,सभी उनका सम्मान भी करते थे । मुझे जहां तक व्यक्तिगत जानकारी है । कि राजस्थान को कोई भी राजनेता चाहें भाजपा, कांग्रेस या अन्य किसी दल का हो कि उन्हें नहीं जानता हो। सभी के अज़ीज़ रहे । यह पत्रकारिता में उनकी अलग ही पहचान थी । चौहान का पुष्कर सरोवर दर्शन करने आते ही थे, साथ ही वह शिव भक्त भी थे । वह पुष्कर के अटमटेश्वर महादेव, 108 महादेव के दर्शन करने ज़रूर आते थे । उनका अजमेर मे होना ,पुष्कर नहीं आना ,असंभव था। अजमेर के सम्मानित समाचार पत्र दैनिक नवज्योति में वर्षों कार्य किया । फ़िल्म जगत से उनका लगाव ज़्यादा रहने से मुम्बई आना जाता रहता था । फ़िल्म जगत की ख़बरें वह अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करते थे । वह कुशल फ़ोटोग्राफ़र भी थे, मुश्किल से कोई दिन ऐसा होता था कि कोई समाचार के साथ समाचार की फ़ोटो न छपी हो।
महावीर सिंह चौहान ।मेरी मुलाक़ात मेरे बड़े पिताजी भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने पिछले 35 वर्ष कराई । तब से हमारा स्नेह रहा है । मेरे द्वारा सम्पादन,जनार्दन शर्मा के मार्गदर्शन में पुष्कर मेले में वार्षिक पत्रिका “पुष्कर पत्रिका “ का प्रकाशन करता, उनका सहयोग के साथ एक दो लेख लिखकर देते हैं । चौहान को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । चौहान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ । अब केवल यादें है ।