Homeसीकरसीनियर पुरुष स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए जोधपुर रवाना हुई टीम

सीनियर पुरुष स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए जोधपुर रवाना हुई टीम

 बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने जा रही सीनियर पुरुष स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मुक्केबाजों की टीम आज प्रातः 10 बजे सादुलपुर (राजगढ़) रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना हुई। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप इस बार 9 से 11 अक्टूबर तक जोधपुर के रातानाडा पुलिस लाइन आवासीय गेट के गार्डन में आयोजित हो रही है।
​राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार निर्वाण, नाथू लाल, और विशाल निर्वाण सहित अन्य अतिथियों के निर्देशन में यह स्टेट चैंपियनशिप संपन्न होगी।
​द्रोणाचार्य अवार्डी एवं मुख्य कोच अनूप कुमार ने बताया कि टीम के साथ कोच निशांत मांगला और कोच रोहित टोकस टीम मैनेजर के रूप में गए हैं। द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी के विभिन्न भार वर्ग के 6 मुक्केबाज इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से तीन सौ से अधिक बॉक्सर भाग लेंगे।
​मुक्केबाजों को रवाना करने के लिए चूरू जिला बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पूनिया, पशु चिकित्सक डॉ. राजकुमार फगेड़िया, पवन रेडू, और विकास खेतलान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनसे स्टेट व नेशनल स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES