भगेला गांव की दो बेटियों ने जीते दोनों मैडल
(बजरंग आचार्य )-
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल/द्रोणाचार्य अवार्डी बॉक्सिंग कोच अनूप कुमार सहारन ने प्रेस को बताया कि 8वीं सीनियर नेशनल वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि दिनांक 21 से 27 मार्च 2025 तक ग्रेटर नोएडा,उत्तरप्रदेश में आयोजित हो रही थी,जिसमे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गांव भगेला की दो बेटियों ललिता 70 किलो भर वर्ग व सुनीता 51 किलो भार वर्ग ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है। पूर्व में भी इन मुक्केबाजों द्वारा मैडल अर्जित किये गए हैं। मैडल आने पर सरपंच कृष्ण बघेला, प्रेमवीर गोदारा,एडवोकेट ओमप्रकाश,जग्गू सरपंच,मनोज पूनिया, मुस्ताक चौहान, प्राचार्य राजकुमार, राकेश लम्बोर, इस्तियाक खां, बलवन्त सिंह आदि ने बधाइयाँ दी व खुशी जताई।