Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दसीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन का सम्मान,Senior Nursing Officer Leelamma

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन का सम्मान,Senior Nursing Officer Leelamma

सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन का सम्मान

उदयपुर।स्मार्ट हलचल/सीनियर नर्सिंग ऑफिसर लीलम्मा जॉन का उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं मरीजों के प्रति उत्तम व्यवहार के लिए बाल चिकित्सालय उदयपुर परिवार की ओर से माला पहनकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर ,पगड़ी पहनाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी डी शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया एवं श्री देवी थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिसोदिया किया। कार्यक्रम में रेहाना बेगम, रमेश पंजाबी, देवी लाल शर्मा, सूजा जॉर्ज,रशीदा डामोर, अरुण डूंगरवाल, राजेंद्र जोशी, लता शिवराम, जुगल सेन, कविता मीणा, ओम कुर्डिया, हुक्मीचंद गर्ग ,प्रकाश गॉड, पुष्पा सालवी, डॉली , दीपक मेघवाल,कांता मीणा, उर्मिला टेलर सहित कई सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES