(रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नरेश कुमार सुराणा को प्रदेश स्तरीय फ्लोरेन्स नाइटेगल अवार्ड 2024 से जयपर में सम्मानित होने पर सुराणा का मंगलवार को सिंगोली में पुष्प हार पहनाकर साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया। सिंगोली चारभुजा की तस्वीर भेंट की गई।
इस अवसर पर मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सुराणा की तीन दशक से अधिक की समर्पित भाव से की गई आम जन की सेवा का प्रतिफल है। चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली नई पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए।
समारोह में सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य , हरिशंकर पाराशर, नरेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र सिंह, मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी,प्रभारी चिकित्सक राजेन्द्र प्रसाद बुखड़िया, नीरज पाराशर सहित कई प्रबुद्धजन मोजूद रहे।
सुराणा सिंगोली में तीन दशक से भी अधिक समय से अपनी सेवाए दे रहे है। रोगियों की सेवा से चिकित्सा जगत में सुराणा की अलग ही पहचान है।