दिल्ली।स्मार्ट हलचल|सीनियर RAS एवं RAS क्लब के अध्यक्ष महावीर खराड़ी को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित इंडिया प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली में हुए भव्य समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।कार्यक्रम में महावीर खराड़ी की सामाजिक सेवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों तथा प्रशासनिक अनुभव की सराहना की गई। इस सम्मान को क्लब सदस्यों और समाजजनों ने गर्व का विषय बताया।


