स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक|रा.उ.मा.विद्यालय चंदवाड में वरिष्ठ अध्यापक प्रेमचंद बैरवा ने अपनी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय व विधार्थी हित में 51000 रुपये का दान किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य रसपाल गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में संस्कृत विषय के वरिष्ठ अध्यापक प्रेमचंद बैरवा का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बैरवा ने विद्यालय में फर्नीचर की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालय को 21 टेबल-स्टूल के सेट्स दान के साथ-साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए कृष्ण भोग भी आयोजित किया है इस अवसर पर चंदवाड सरपंच प्रतिनिधि हेमराज मीणा,पूर्व सरपंच राजू मीणा,भामाशाह हरिराम मीणा, दिनेश गुर्जर,विद्यालय के उप प्राचार्य अजीत तलहेटिया,रामसागर मीणा, वरिष्ठ अध्यापक संजय मीणा,प्रकाश नागर,सहाब लाल मीणा,रामखिलाड़ी मीणा,राजेंद्र,माहुर,महावीर देवतवाल, बहादुर मीणा,महेंद्र बैरवा,राजूलाल बलाई,नोरती देवी,कीर्तिका गौतम, सुरेश देवतवाल,भागीरथ कुम्हार आदि उपस्थित रहे।


