Homeभीलवाड़ाकाछोला के वरिष्ठ अध्यापक(ANO )ने महाराष्ट्र में ऑफिसर अकादमी ट्रेनिंग में किया...

काछोला के वरिष्ठ अध्यापक(ANO )ने महाराष्ट्र में ऑफिसर अकादमी ट्रेनिंग में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन सेकंड ऑफिसर की रेंक से नवाजा

काछोला 10 जुलाई-स्मार्ट हलचल/ काछोला निवासी वरिष्ठ अध्यापक और NCC ऑफिसर अशोक कुमार 30 दिन की पीआरसीएन (रिफ्रेशर) कोर्स ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आयोजित हुआ जिसमें विशेष ट्रेनिंग द्वारा एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर तैयार किए जाते हैं। वरिष्ठ अध्यापक अशोक ने बताया कि इनका मूल उद्देश्य भारतीय सेवा के लिए स्टूडेंट को तैयार करना वह उनके मनोबल को बढ़ाना है साथ ही एक ऐसी पृष्ठभूमि तैयार करना जो वह भारत के भावी सफल सुनियोजित और कर्तव्य परायण नागरिक बन सके जो विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसी उद्देश्य को लेकर छात्रों में मानसिक व शारीरिक तौर पर उनका प्रशिक्षण देने के लिए ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर का यह प्रशिक्षण केंद्र दायित्व को पूरा करता है यहां पर देश के कोने-कोने से विभिन्न स्कूलों से विशेष रूप से चयनित शिक्षक ही पहुंचते हैं देश से चयनित 400 शिक्षकों ने भाग लिया।इसमें भीलवाड़ा यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने भीलवाड़ा जिले से अशोक कुमार को चयन कर भेजा और उनकी भी अकादमी में वेपन ट्रेनिंग के साथ राइफल शूटिंग मैप रीडिंग के साथ ट्रेनिंग प्रोग्राम रिटन एक्जाम आदि के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाती है इनमें सफल होने वाले शिक्षकों को उपाधि दी जाती है तथा उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मेजर जनरल कमांडेंट द्वारा पुरस्कृत किया गया।इसमें अशोक को सेकंड ऑफिसर की रेंक मिलने पर ओटीए कमांडेंट मेजर जनरल उपकार चन्द्र ने प्रशस्ति पत्र व अवार्ड देकर सम्मानित किया।
मांडलगढ़ के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम के एकमात्र विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक काछोला निवासी अशोक कुमार ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी महाराष्ट्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान डायरेक्टरेट के साथ-साथ उदयपुर ग्रुप और 5 राज स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा और मॉडल स्कूल मांडलगढ़ का नाम रोशन किया है साथ ही विद्यालय में अब तक इनके द्वारा प्रशिक्षित कैडेट्स 3 वर्ष में दो बार आरडीसी परेड नई दिल्ली में हिस्सा ले चुके हैं साथ ही ट्रैकिंग कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप सैनिक कैंप आदि में यहां के कैडेट अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाग ले चुके हैं वह विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES