स्मार्ट हलचल/श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान के उपाध्यक्ष महोदय स्वर्गीय श्री राम सिंह जी चुंडावत (पूर्व सरपंच सामरिया) का देवलोक गमन दिनांक 11 दिसंबर को हो गया था उनकी याद में शक्तिपीठ संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने आज सोमवार 16 दिसंबर को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें अध्यक्ष महोदय सत्यनारायण जी जोशी ने बलि प्रथा बंद से लेकर वर्तमान तक चुंडावत जी के कार्यों को याद किया ओर कहा कि रामसिंह जी चुंडावत की कमी को कोई भी पूरी नहीं कर सकता है वो सदैव मातेश्वरी के श्रीचरणों में विराजमान रहकर हमे प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव भंवर लाल जी त्रिपाठी, पंडित महेंद्र जी भट्ट सा., शिव जी त्रिपाठी ,हिम्मत सिंह जी घांघ, प्रेमचंद जी धाकड़, रामेश्वर लाल जी गुर्जर, दलपत सिंह जी सांखला, शंकर लाल जी धाभाई, धनराज जी छिपा, कन्हैया लाल जी मेवाड़ा, शांतिलाल जी धाकड़, सीताराम जी धाकड़, बालूराम जी सुथार, लक्ष्मण जी धाकड़, कन्हैया लाल जी धाकड़ प्रेम जी धाकड़, महेंद्र जी सोलंकी, पंडित नारायण लाल शर्मा, शंभू लाल जी आमेटा इत्यादि समस्त पदाधिकारिगण , समस्त दुकानदार एवं माताजी के भक्तगण उपस्थित रहे।