Homeभीलवाड़ासेन समाज की 43 बेटियों के विवाह के लिए लग्न पत्र लिखकर...

सेन समाज की 43 बेटियों के विवाह के लिए लग्न पत्र लिखकर सामूहिक विवाह सम्मलेन की हुई शुरुआत

भीलवाड़ा । बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सेन समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसकी औपचारिक शुरुआत शनिवार को भीलवाड़ा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरनी महादेव में की गई इस आयोजन में 43 कन्याओं के लग्न पत्र लिखकर विवाह सम्मलेन की शुरुआत की गई सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष दुर्गा शंकर सेन मण्डल ने बताया कि सर्व सेन समाज की उपस्थिति में सेन जी महाराज और नारायणी माता तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन समिति के सदस्यों द्वारा करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई आयोजन संचालक नरेश सईंवाल ने बताया कि सेन समाज सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित 9वें विवाह सम्मेलन में भीलवाड़ा सहित 3 जिलों से जोड़ों का विवाह होने जा रहा है, जिसमें वर और वधु पक्ष के परिजनों ने भाग लिया है गुरुकुल वेद विद्यालय से पंडित मुरलीधर ने विधिवत तरीके से विनायक स्थापना की और लग्न पत्र वधु पक्ष के परिजनों को समिति सदस्यों द्वारा सौंपे गए जिससे विवाह की प्रक्रिया शुरू हुई कोषाध्यक्ष गोपी लाल सेन नया समेलिया ने सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित सभी भामाशाहों और समाज के सदस्यों का सम्मान करते हुए धन्यवाद किया, जिन्होंने कन्या दान में सहयोग किया और समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा समिति सचिव बाबू लाल चाखेड़ ने बताया कि कुछ जोड़े अभी भी विवाह सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं, इसलिए आयोजन की तैयारी में विस्तार किया जा रहा है कार्यकारी अध्यक्ष रतन सेन भादू ने सेन समाज के सदस्यों से आग्रह किया कि वे आयोजन में पूरी तरह से भाग लें और इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जैसे कि अतिथियों का स्वागत, भोजन व्यवस्था, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर पर सहयोग करें और आयोजन को सफल बनाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरेश सेन कटार ने अब तक के विवाह सम्मेलन की सफलता पर समाजजनों को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके सहयोग से ही यह कार्य आगे बढ़ रहा है उन्होंने सभी से अपील की कि वे इसी तरह सहयोग प्रदान करते रहें इस आयोजन में राष्ट्रीय नाई महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर सेन ऊपरेड़ा, सेन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोहर सेन सांगानेर, ओम प्रकाश सेन संगम जिला अध्यक्ष सेन समाज नवयुवक मंडल भीलवाड़ा सेन युवा एकता मंच विकास सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन युवा एकता मंच दिनेश सेन कांदा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही कई सेन समाज सामूहिक विवाह समिति सदस्य शामिल रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES