Homeराजस्थानजयपुररेलवे कर्मचारी की सनसनीखेज हत्या का कोटा पुलिस ने किया खुलासा,Sensational murder...

रेलवे कर्मचारी की सनसनीखेज हत्या का कोटा पुलिस ने किया खुलासा,Sensational murder of railway employee


रेलवे कर्मचारी की सनसनीखेज हत्या का कोटा पुलिस ने किया खुलासा,Sensational murder of railway employee


The deceased’s wife got the murder done through her brother by giving a contract of Rs. 5 lakhs
5 लाख की सुपारी देकर मृतक की पत्नी ने भाई के मार्फ़त करवाई थी हत्या


प्रोपर्टी, अनुकम्पा नियुक्ति व लोन माफी के लालच में पत्नी ने रचा हत्या का षड्यंत्र,Wife plotted murder

मदन मोहन भास्कर

जयपुर/। स्मार्ट हलचल/कोटा में रेलवे काॅलोनी थाना पुलिस ने बुधवार रात को क्वार्टर में सो रहे रेलवे कर्मचारी की आधी रात को गले में चाकू मारकर हत्या कर देने की वारदात की घटना का खुलासा कर 05 मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने में सफलता हासिल की है।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया की गुरुवार को न्यू रेलवे काॅलोनी में रेलवे कर्मचारी की हत्या की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रेलवे काॅलोनी पंकज आईपीएस (प्रो.) मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। केशवरायपाटन निवासी 35 वर्षीय शंभुलाल रेलवे वर्कशॉप में नौकरी करता था। रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में पत्नी व दो बेटे भी साथ रहते थे।

बुधवार रात शंभु लाल अपने कमरे में सोया हुआ था। करीब 2.30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने शंभुलाल के क्वार्टर में घुसकर शंभु के गले पर चाकू से वार किया। हड़बड़ाहट में शंभुलाल उठा और बेटे को भी हाथ लगाकर जगाया तब तक बदमाश पीछे के रास्ते से भाग गये। शंभुलाल ने गेट तक पीछा किया लेकिन गले की नस कट जाने से खून ज्यादा बहने के कारण वह बेहोश हो गया। शोर सुनकर परिजन व कॉलोनी वाले भी एकत्र हो गए।

ज्यादा खून निकलने से शंभुलाल की मौत हो गई। इस पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का थाना रेलवे काॅलोनी पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मृतक शंभुलाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सुपुर्द किया गया।

वारदात के खुलासे के लिए तय की गई कार्ययोजना

रेलवे काॅलोनी इलाके में रेलवे कर्मचारी की चाकू से हत्या की खबर तुरन्त ही सभी जगह फैल गई थी। घटना की गंभीरता को समझते हुये एसपी डॉ दुहन ने एएसपी संजय शर्मा को थाना रेलवे कालोनी पर कैम्प कर घटना के हर पहलू पर बारीकी से जाँच कर वारदात के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये। सभी प्राप्त सूचनाओं का गहनता से विश्लेषण कर विस्तृत चर्चा के बाद कार्ययोजना तय की गई। जिन पर सभी टीमों ने सौपी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया गया है।

वारदात का खुलासा

गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व आस पास के ईलाके का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस आसूचना तंत्र, फोरेंसिक टीम, एमओबी व अन्य तकनीकी साधनों से तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये। मृतक शंभुलाल की पत्नि व साले से गहनता से अनुसंधान के बाद घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

इन्हें किया गिरफ्तार

रेलवे कर्मचारी शंभूलाल की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी मंजू (30), उसके भाई मनीष पुत्र बजरंग लाल (26) निवासी नयापुरा लाखेरी व रामकेश उर्फ लट्टू लाल (21) निवासी इंद्रगढ़ जिला बूंदी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोनू पुत्र राजेश (21) निवासी खटीको का मोहल्ला, इंदिरा गांधी नगर कोटा व फरदीन खान उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल रशीद (19) निवासी थाना उद्योग नगर कोटा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया।

एसपी दुहन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया की मृतक शंभुलाल की पत्नि मंजु ने लोन माफी, मृतक की प्रोपर्टी व अनुकम्पा नियुक्त के लालच में आकर अपने भाई मनीष के मार्फत मोनु को पति की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी। सुपारी लेकर मोनु ने अपने साथी फरदीन खान उर्फ गोलु के साथ मिलकर शंभुलाल की बुधवार रात को सोते हुये गले में चाकू मारकर हत्या कर दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES