Homeभीलवाड़ाकर्तव्य बोध विचार गोष्टि आयोजित

कर्तव्य बोध विचार गोष्टि आयोजित

राजेन्द्र बबलू पोखरना

कोटड़ी|स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा कोटडी के तत्वाधान में कर्तव्य बोध पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारोली में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम का उद्देश्य, शिक्षकों में कर्तव्य बोध,अनुशासन, संगठनात्मक एकता और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृद्ध करने पर चर्चा की गई। उपशाखा मंत्री पुष्पेंद्र कुमार काबरा ने कर्तव्य बोध पखवाड़ा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज की दिशा और दशा तय करने मेंअहम भूमिका निभाते है। कार्यक्रम के अध्यक्ष व्याख्याता अनिल कुमार जाजू ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और अनुशासन की नींव शिक्षक के कंधों पर टिकी हुई है। शिक्षको को पूरी इमण्डरीव जिम्मेदारी से कार्य करने पर जोर दिया। वही कोषाध्यक्ष पवन कुमार गगरानी, जिला प्रतिनिधि भवरलाल स्वर्णकार ने भी विचार रखे। वही महावीर गाडरी, प्रभु लाल दरोगा, महावीर मीणा, भंवर लाल बेरवा, आशा लड्ढा, सुशीला मीणा, लक्ष्मी शर्मा, विनोद कुमार, कमलेश धाकड़, कन्हैयालाल साहू, हरि ओम सोनी, भंवर लाल तिवारी आदि शिक्षक मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES