विजय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित
नथाराम बोराणा
स्मार्ट हलचल, सोजत सिटी|भारत विकास परिषद शाखा सोजत द्वारा विजय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अनोप सिंह लखावत ने कहा की छात्र जीवन से यदि अच्छे संस्कार मिल जाते है तो वे बच्चे जीवन मे उन्नति करते है। संस्कारवान शिक्षा से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का बोध होता है।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय को शैक्षणिक सुविधाओ के लिए हम गोद लेते है जो भी आवश्यकता हो बेहिचक हमें बताये।
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी रामस्वरूप भटनागर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी दी व वर्तमान समय मे गुरु एवं शिष्यों के मध्य आदर सूचक भाव रखते हुए अपने से सभी बड़ों के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखना जरुरी है इसलिए परिषद द्वारा इसतरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमे गुरुजनों का सम्मान व प्रतिभावान छात्रों का अभिनंदन करते है।
प्रकल्प प्रभारी प्रकाश सोनी ने कहा कि बच्चो को संस्कारवान बन कर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने की अपील की।परिषद के धनपत प्रजापत, अंकुर बलाई, ओमप्रकाश मोहिल ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगीत से किया गया तथा समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 11 प्रतिभावान छात्रों कुशमिता कंवर,दिव्यांशी राजपुरोहित, हर्ष बोराणा, मनीषा भाटी, साधना मालवीय, नरेंद्र, प्रवीण राठौड़, नवीन सोलंकी, डिम्पल सोलंकी, प्रवीण बोराणा एवं हर्षित प्रजापत को प्रशस्ति पत्र व 12 शिक्षकों को छात्रों द्वारा तिलक लगा माला पहनवा कर चरणस्पर्श करवा आशीर्वाद दिलवाया गया तथा परिषद सदस्यों द्वारा श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। संस्था प्रधान प्रेमचंद लोहार द्वारा आभार की रश्म अदा की गई वहीँ व्यवस्थापक दिनेश सोलंकी द्वारा विद्यालय को गोद लेने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सरस संचालन प्रकाश सोनी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ बाल साहित्य लेखक अब्दुल समद राही, दुर्गेश व्यास, गजेंद्रसिंह मफावत, शहवाज खान, पूनम भटनागर, वसुंधरा, हर्षिता राजपुरोहित,कौशल्या देवी सहित कई अभिभावकों ने उपस्थिति निभाई।