Homeराज्यउत्तर प्रदेशपर्यावरण और पानी बचाने के लिए गंभीरता से काम करे: महापौर

पर्यावरण और पानी बचाने के लिए गंभीरता से काम करे: महापौर

-‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर विभिन्न वर्ग के लोगों से लिए गए सुझाव
सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित सहारनपुर बनाएं और उस संकल्पना को पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ एकजुट होकर स्वदेशी और स्वालंबन के लिए काम करें।
आज नगर निगम के मां शाकंभरी सभागार में ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर विभिन्न वर्ग के लोगों और पार्षदों को सुझाव लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। महापौर उसी सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महानगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को अपनाते हुए प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाने और पानी को बचाने के लिए गंभीरता से काम करने की महानगर वासियों से अपील की। उन्होंने दृढ़ संकल्प लेकर रोजगार बढ़ाने पर भी जोर दिया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए नये विजन की जरुरत है, नये विजन के साथ ही हम विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित सहारनपुर की ओर बढ़ सकते हैं।
पद्मश्री सेठपाल ने विकसित उत्तर प्रदेश के लिए प्लास्टिक और कूडे़ के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने पर जोर देते हुए पानी का दोहन रोकने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा खेती और कृषि से अधिक आय देने और रोजगार सृजन की संभावना किसी क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने कृषि विविधिकरण को अपनाने और प्रत्येक क्षेत्र में जनसहभागिता का सुझाव दिया। इण्डियन हर्ब्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने महानगर में जड़ी बूटियों पर आधारित 300 यूनिट्स का उल्लेख करते हुए उन्हें सब्सिडी और कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया।
साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने महानगर में एक भाषा भवन बनवाने तथा काव्य गोष्ठियों, पुस्तकों के लोकार्पण व नाट्य गतिविधियों के लिए एक सभागार बनवाने और जिला अस्पताल के पीछे खाली स्थान पर एम्बुलेंस पार्किंग बनवाने का सुझाव दिया। हौजरी उद्यमी मनजीत शाह ने आईटीआई स्कूलों में सिलाई सीखने वाली लड़कियो के लिए नयी मशीने उपलब्ध कराने तथा शहर से अतिक्रमण हटवाने का सुझाव दिया।
व्यापारी घनश्याम माहेश्वरी ने मेडिकल कॉलेज में आवश्यक मशीने लगवाने और श्रेष्ठ चिकित्सकों की नियुक्ति कराने, अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बाजारों में कूडे़दानों की व्यवस्था कराने व नालों से अतिक्रमण हटवाकर डेªनेज सिस्टम ठीक कराने का सुझाव दिया। रश्मि टेरेस ने स्कूलों में अवकाश कम कर अध्यापन कक्षाएं अधिक चलवाने, फर्नीचर एसोसियेशन के सचिव प्रवेज आलम ने हौजरी व काष्ठ उद्योग से सम्बंधित क्षेत्रों में ग्राहकों की सुविधा के लिए सांकेतिक बोर्ड लगवाने का सुझाव दिया।
———————
अम्बाला रोड से देहरादून रोड तक ओवर ब्रिज बनवाएं
-पार्षदों ने भी दिए अनेक मूल्यवान सुझाव
सहारनपुर। विकसित उत्तर प्रदेश के लिए पार्षदों ने भी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपसभापति मयंक गर्ग ने पांवधोई नदी को स्वच्छ कर उसका सौंदर्यीकरण कराने, ज्योति अग्रवाल ने स्वास्थय सेवाओं में सुधार और स्वच्छता पर ध्यान देने, दीपक रहेजा ने वार्डो में कार पार्किंग की व्यवस्था तथा खाली प्लाटो की चारदीवारी कराने, सुभाष चंद ने वार्डो में कार्याे के मेंटीनेंस पर ध्यान देने, मंसूर बदर ने ई-रिक्शाओं के रुट निर्धारित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तथा मछली बाजार को एक ही ॅस्थान पर शिफ्ट कराने, सीमा कात्यायनी ने सरकारी जमीनों से कब्जे हटवाने तथा सफाई कर्मचारियों की कमी पूरा करने का सुझाव दिया।
इसके अलावा पार्षद सुखबीर ने स्वच्छता अपनाने, मोहर सिंह ने नालों से पानी की निकासी ठीक कराने, राजू सिंह ने जो भी निर्माण कार्य शुरु हो उन्हें शीघ्र पूरा कराने, अनिल गर्ग ने दिल्ली रोड के दो बडे़ तालाबों का विकास और सौंदर्यीकरण कराने, राजू सिंह ने अम्बाला रोड से देहरादून रोड तक ओवर ब्रिज बनवाने, दिग्विजय चौहान ने व्यापारी सहयोग से अतिक्रमण हटवाने तथा वेंडिंग जोन चिन्हित कर शहर में रेहड़ियों की व्यवस्था दुरुस्त करने, पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण ने भी चौराहों पर ठेलियां व्यवस्थित कराने, विनोद सैनी ने तालाबों और सड़कों से अतिक्रमण हटवाने, इक्षु ने सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने,सईद सिद्दकी ने सफाई कर्मचारी भर्ती करने, मौ. जफर ने सहारनपुर का हुनर बाहर जाने से रोकने के लिए नये उद्योग लगवाने, अनिल शर्मा ने 32 गांवों में पानी निकासी की ओर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय व मौ. आसिफ ने भी सुझाव दिए।
————————

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES