जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर–स्मार्ट हलचल|कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को ठिठोड़ी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान का केंद्र बन गया।
विधायक ने किया निरीक्षण, सुनी ग्रामीणों की बात
विधायक गोपीचंद मीणा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने आवासन, सड़क, पेयजल, बिजली, और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें सुनीं तथा मौके पर ही कई प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा — “सरकार की प्राथमिकता यही है कि योजनाओं का लाभ अब गांव-गांव, व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुँचे। ऐसे शिविर ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही राहत देने का माध्यम बन रहे हैं।”
ग्रामीणों ने किया स्वागत
शिविर में पहुंचे विधायक मीणा का ग्रामीणों ने साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया।
प्रशासन और जनता एक ही मंच पर
शिविर में उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, विकास अधिकारी सीताराम मीणा, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन, सरपंच ज्ञानमल कंजर समेत बड़ी संख्या में पंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “हर पात्र परिवार तक योजना का लाभ समय पर पहुंचे और किसी भी नागरिक को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।”
क्षेत्र में सेवा शिविरों से मिल रहा बड़ा लाभ
ग्रामीणों ने बताया कि इन शिविरों से अब उन्हें राजस्व, आवास, बिजली और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान गांव में ही मिल रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।


