बानसूर। स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक देवीसिंह शेखावत ने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता पहला कदम है। विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही बेहतर इलाज और समय पर सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में विधायक ने अस्पताल प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सकों से दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों की समस्याओं की जानकारी ली। अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। बैठक में अस्पताल में गार्ड की नियुक्ति, एक्सरे मशीन की शिफ्टिंग और मरम्मत कार्यों को मंजूरी दी गई। वार्ड कर्मचारियों की नियुक्ति भी स्वीकृत की गई। विधायक ने कहा कि सेवा पखवाड़ा औपचारिक कार्यक्रम नहीं है। यह जनता की सेवा का अवसर है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे।


