माण्डलगढ़ में श्री वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश की श्री बाल व्यास स्वाती व प्रगति देवी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा वाचन
(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़/स्मार्ट हलचल/नगर की पुरानी आबादी में स्थित आम्बा की बावड़ी परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ महोत्सव का आयोजन श्री श्री 108 महंत श्री जानकीदास जी महाराज आम्बा की बावड़ी,माण्डलगढ़ के सानिध्य में बाबा बर्फानी जी महाराज की पावन स्मृति में श्री वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश की श्री बाल व्यास स्वाती व प्रगति देवी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा वाचन प्रतिदिन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिए नगर सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे है। आज सोमवार को श्री बाल व्यास स्वाती व प्रगति देवी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा वाचन में कृष्ण रासलीला का वर्णन किया गया व कृष्ण व गोपियों के संग वृंदावन में हुई रासलीला पर विस्तार से कथा वाचन किया गया जिसमे भगवान भोलेशंकर भी कृष्ण भगवान की रासलीला में महिला का रूपधर कर पहुंचे इसका कथा के माध्यम से शानदार वर्णन किया गया । कथा वाचन के दौरान सन्तो को सेवा सत्संग व सिमरण से जुड़े रहकर ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग बताया व कहा की परहित के कार्यो से जीवन की नैया पार सम्भव है ऐसे में मानवमात्र एक दूजे का सहारा बनते हुए श्रीमद भागवत के बताए सदमार्ग पर चले तो जीवन धन्य हो सकता है। मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति,सन्त दर्शन व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उधर कथा श्रवण के लिए नगर सहित आसपास के गांवों में गेनोली, बल्दरखा, होड़ा, बीगोद, त्रिवेणी, लाडपुरा, फलासिया, सराणा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालु उत्साह से आयोजन में भाग ले रहे है। कथावाचन के दौरान बालकदास महाराज गुप्तेश्वर महादेव,सन्त महंत श्री नरोत्तम दास जी गोवर्धन,महंत प्राणदास जी चंदेरिया,अर्जुन ब्रमभट्ट, मुख्य यजमान गोविंद ब्रमभट, ओमप्रकाश तेली सहित बर्फानी
मण्डल परिवार व नगरवासियों द्वारा कथा का आयोजन उत्साह व हर्षोल्लास से किया जा रहा है।