ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/ पावटा/बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी पावटा एवम आमजन के सहयोग से बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ा धाम पावटा मे आयोजित शिवमहापुराण कथा का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने कथा में सामिल होकर पुण्य लाभ लिया। ग्यारह वर्षीय बाल कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय भागवत भूषण श्री कृष्णा दुबे जी महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनाते हुए कहा कि, मां-बाप की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है। उनकी सेवा से मिला आशीर्वाद ही भगवान का प्रसाद है। बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के संस्थापक सदस्य दिनेश शर्मा आशिर्वाद एवम रामावतार शर्मा नयाबसी ने बताया कि शनिवार को कथा के समापन के बाद रविवार 7 अप्रैल को हवन पूजन कर दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा की व्यवस्थाओं में दिनेश शर्मा, रामावतार शर्मा, मामराज भंडारी, विकास शर्मा, जुगल सोनी, कालूराम कुमावत, लोकेश, प्रदीप टांक, विजय शर्मा, देवेंद्र बंटी, आकाश बोहरा, धर्मेंद्र बटवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
x