द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला में लगे सीसीटीवी कैमरे,होगी गौ शाला हाईटेक
डॉ दुष्यंत शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काछोला के गौ भक्तो ने रिमोट का बटन दबाकर सीसीटीवी कैमरो का किया शुभारंभ
काछोला 7 फरवरी -स्मार्ट हलचल/कस्बे में सामुदायिक द्वारिकाधीश गौ शाला में सीसीटीवी कैमरे के शुभारंभ के अवसर पर डॉ दुष्यंत शर्मा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है सीसीटीवी कैमरे लगने से गौशाला हाईटेक हो जाएगी और गौ सेवा की हर प्रकार की गतिविधियों पर जानकारी रह पाएगी और गौ सेवा में मदद मिलेगी।
गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी ने बताया कि गौ रक्षा समिति व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगाने के मैसेज के तुरंत 15 मिनिट में 51 हजार की गुप्त दान राशि का मैसेज आया।जिस पर ग्रामीणों और गौ भक्तों के सानिध्य में सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी डॉ राहुल यादव, डॉ राधेश्याम वैष्णव, राजकुमार सोनी, संजय धाकड़, एएसआई श्रवण मीणा, पूर्व उपसरपंच रमेशचंद्र बसेर, द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य पुजारी रामस्वरूप धाकड़ ,मांगीलाल सोनी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष भैरूलाल मंत्री , वार्ड मेंबर घनश्याम पोरवाल, द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के सचिव डॉ एनके सोनी, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुंदडा, सहायक सचिव प्रीतम सोनी, महावीर बसेर, समाजसेवी अमर सिंह सोलंकी,अरविंद डागा, श्यामलाल धाकड़, राजू धाकड़, देवीलाल धाकड़ सहित आदि उपस्थित थे ।