Homeभीलवाड़ानिरंकार प्रभु परमात्मा की सेवा करने से जीवन का उद्धार सम्भव:-सन्त राकेश...

निरंकार प्रभु परमात्मा की सेवा करने से जीवन का उद्धार सम्भव:-सन्त राकेश मुटरेजा

बीगोद कस्बे में मंगलवार रात्रि को विशाल निरंकारी सत्संग आयोजित,उमड़े श्रद्धालु

मांडलगढ़। वर्तमान समय मे ईश्वर की चाह में मानवमात्र विभिन्न प्रपंचो में पड़कर मिले कीमती मानव जीवन को व्यर्थ में गंवा रहा है जिससे जीवन का कल्याण होना असम्भव है। यदि मानव मात्र सच्चे प्रभु जो निरंकार रूप में सर्वस्त्र समाया हुआ है। इन्हें जानकर व मानकर व इनकी भक्ति कर जीवन को जिए तो जीवन की राह आसान होने के साथ साथ जीवन का उद्धार सम्भव है। वर्तमान समय मे मानव एक दूजे को नीचा दिखाने, वैर, ईर्ष्या की भावना मन मे पालकर दूसरों को नुकशान पहुचाने का काम कर स्वयं अपने लिए दुःख एकत्र कर रहा है और जीवन का नाश कर रहा है जबकि यही मानव निरंकार प्रभु परमात्मा की सत्संग सेवा व सिमरण करके जीवन को मोक्ष की ओर ले जा सकता है। ये विचार निरंकारी सन्त राकेश मुटरेजा मेंबर इंचार्ज दिल्ली द्वारा बीगोद कस्बे में आयोजित सेकड़ो श्रद्धालुओं के समक्ष सम्बोधन के दौरान व्यक्त किए। सत्संग में भीलवाड़ा जोनल इंचार्ज जगपालसिह राणावत ने सत्संग में आए सन्तो को विचार के माध्यम से जीवन को स्वर्ग बनाने की प्रेरणा दी। सत्संग में गणेश महात्मा,सेवादल क्षेत्रीय संचालक हरिचरण महात्मा, मुखी दुर्गालाल , महात्मा सुखदेव,मुकेश कुमार,दुर्गालाल मोहनपुरा,रतन लाल धोबी,हरिओम आमेटा,राधेश्याम जीनगर,पंकज सुथार सहित दूर दराज से आए सन्तो ने गीत भजन व विचार प्रस्तुत किए। कस्बे में आयोजित सत्संग में उपखण्ड क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न गांवों से सैकड़ो निरंकारी सन्तो ने भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES