समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ,।स्मार्ट हलचल| उत्तर प्रदेश – ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने 04/01/2026 को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में दिव्यांगों और असहायों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन और कंबल वितरित किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक योगेश शुक्ला और कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा अवध क्षेत्र उपस्थित रहे।
ममता ट्रस्ट की सेवा की सराहना
योगेश शुक्ला ने ममता ट्रस्ट की सेवा की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट इस तरह के विशाल शिविर लगाकर सेवा का कार्य कर जरूरतमंदों पर सेवा एवं सहायता ममता की बारिश निरंतर कर रहीं है। कमलेश मिश्रा ने कहा कि ममता ट्रस्ट दिव्यांगों और असहायों की सेवा में लगी हुई है और उनके जीवन में मुस्कान लाने का काम कर रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष का संदेश
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरतमंदों की सदैव सेवा करने और दिव्यांगों को कभी भी कोई जरूरत हो तो ममता ट्रस्ट से सम्पर्क करें, ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है।













