Homeभीलवाड़ाभीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म -...

भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म – एसबीआई मैनेजर विजय,Serving voiceless birds in scorching heat

भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म – एसबीआई मैनेजर विजय
परिंडे वितरण कर स्वयं ने भी बांधे परिंडे

निःशुल्क परिण्डे बांटे,सार्वजनिक स्थानों पर छायादार पेड़ पर परिण्डे बांधे गये

काछोला 25मई – स्मार्ट हलचल/इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है,भीषण गर्मी में पारा धीरे धीरे चढ़ता है ज्यूँ ज्यूँ पक्षियों को भीषण गर्मी में दाना पानी ढूंढ पाना उतना ही मुश्किल हो जाता है, इंसान के साथ साथ बेजुबान पशु-पक्षी भी हाल बेहाल रहता हैं,जानवर भूख प्यास से दम न तोड़ें, इसको लेकर यूएमडीएस की ओर से काछोला एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार विजय ने बेजुबान पक्षियों के लिए निशुल्क परिंडे दिए और स्वयं ने भी पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।मैनेजर विजय ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों तथा जीव जंतुओं की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है,इस पुण्य कार्य को लेकर परिण्डो का निशुल्क वितरण किया गया । वहीं परिण्डो के वितरण के बाद गार्ड फुमा राम व स्टाफ साथ लोकेश आचार्य ने सार्वजनिक स्थानों पर छायादार पेड़ पर परिण्डे बांधे गये । परिंडे वितरण के दौरान कुलदीप सिंह सोलंकी, पत्रकार प्रदीप वैष्णव, जानकी लाल आचार्य, उपभोक्ता,स्टाफ साथी सहित पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES