Homeभरतपुरसेतखेड़ी गांव आजादी के 76 साल तक भी यह गाँव रह गया...

सेतखेड़ी गांव आजादी के 76 साल तक भी यह गाँव रह गया सुविधा से वंचित

 धनराज भंडारी
झालावाड़ 2फ़रवरी ।
स्मार्ट हलचल/झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की पंचायत मंगिसपुर के गाँव सेतखेड़ी गाँव मे यातायात मे प्रयोग मे लिए जाने वाले तीन मार्ग है पर तीनो मार्ग मे पक्की सड़क नही है ग्राम वासी भानु सिंह कृष्णपाल सिंह कल्याण सिंह रंजीत सिंह ने बताया की मुख्य सड़क सेतखेड़ी से शामपुरा मंगिसपुर तक गड्डो व पथरो से भरी है दर्जनों बार विधायक सांसद प्रशासन को ज्ञापन भी दिये पर ग्रामीणों कि कही भी सुनवाई नही हुई। । कई बार दुर्घटना हो गई बारिश के दिनों मे यहाँ आने जाने के मार्ग में कीचड़ के कारण पुरी तरह बंद हो जाते है और नदी मे पूल न होने के कारण ग्राम वासी बारिश मे कही दिनों तक कही आ जा नही सकते और ग्रामीणों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है । । और सभी अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी इसका कोई समाधान नही निकला।

RELATED ARTICLES