शशिकांत शर्मा
न्यायालय परिसर वैर में हुआ वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
वैर|स्मार्ट हलचल|तालुका विधिक सेवा समिति वैर मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में लंबित प्रकरणों, बैंकिंग सेक्टर एवं बैंक रिकवरी, HMA एवं MACT संबंधित प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति वैर के सचिव कन्नू जैन ने बताया कि तालुका मुख्यालय वैर पर कुल दो बैंच का गठन किया गया जिसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश वैर मोहित द्विवेदी, की अध्यक्षता एवं पूरनचंद धाकड़ पैनल अधिवक्ता की सदस्यता में प्रथम बेंच का गठन किया गया। तथा नमो नारायण मीणा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 वैर की अध्यक्षता एवं प्रवीण चंद्र मिश्र अधिवक्ता की सदस्यता में द्वितीय बेंच का गठन किया गया। मुख्यालय पर दोनों बेंच द्वारा कुल 235 लंबित प्रकरणों का राजीनामा और समझाइश के द्वारा निस्तारण किया गया ।एवं कुल 2181901 रुपए का अवार्ड पारित किया तथा कुल 151 प्रिलिटीगेशन प्रकरणों का निस्तारण कर 2224558 रुपए का अवार्ड पारित किया गया ।एवं आपसी सुलह एवं समझौते और राजीनामा के माध्यम से लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।।


