भीलवाड़ा । जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के दिन पीताम्बर श्याम के बेवाण पर पत्थर बाजी के मामले में अब भजनलाल सरकार ने हस्तक्षेप किया है और हिंदू समाज की मांग कर सेटलमेंट टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारियो को जहाजपुर भेजा । क्षेत्रीय तहसीलदार व वन विभाग की टीम के साथ सेटलमेंट टीम से मिठ्न शाह व मिस्कीन शाह दरगाह पर पहुंचे और वहां अवैध निर्माण को चिन्हित कर लाल निशान लगाए । सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है । धरना प्रदर्शन कई दिनों से जारी है जिसको सकल हिंदू समाज के साथ व्यापारी वर्ग भी समर्थन दे रहे है ।