सियाराम कारौली वाले अध्यक्ष व दीपक पटेल कोषाध्यक्ष नियुक्त
पावटा ईकाई हुआ गठन, सियाराम अग्रवाल अध्यक्ष मनोनीत
पावटा, स्मार्ट हलचल/कस्बे के रामलीला मैदान स्थित शिशु वाटिका में सियाराम अग्रवाल की अध्यक्षता में सेवा भारती ईकाई पावटा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेवा भारती समिति कोटपूतली के महामंत्री महेश सैनी ने सेवा भारती के प्रकल्पों एवं विगत वर्ष में समिति के द्वारा समपन किये गए कार्यो की जानकारी दी। बैठक में पावटा ईकाई की घोषणा करते हुए सियाराम कारौली वाले को अध्यक्ष, महेश थानेदार को उपाध्यक्ष, दीपक पटेल को कोषाध्यक्ष, महेश पारीक को प्रकल्प प्रमुख, डाॅक्टर राजेश डूचानियाॅ को स्वास्थ्य प्रमुख, रामपाल मीणा को सामाजिक प्रकल्प का दायित्व सौपा गया। इस अवसर पर सत्यनारायण कौशिक कोटपूतली प्रकल्प प्रमुख, पुरुषोत्तम कृष्ण मिश्रा, अशोक कुमार पारीक, मनोज कुमार टांक, राहुल गोयल, मनीष सैन, दीपक बराल, अंकित गौड़ उपस्थित रहे।