पावटा, स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा पुलिस ने रविवार को कस्बा पावटा में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए 7 व्यक्ति कृष्ण पुत्र रामसिंह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी शुक्लाबास, राजेश पुत्र रामोतार जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी टोरडा गुजरान, सचिन पुत्र पूरणमल जाति माली उम्र 19 साल निवासी जोधपुरा, संजय जांगिड पुत्र सुरेश चन्द जाति खाती उम्र 19 साल निवासी पण्डितपुरा, चाप सिंह पुत्र नेकीराम जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी पण्डितपुरा, मनोज कुमार पुत्र महावीर जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी शुक्लाबास, सचिन वर्मा पुत्र ईन्द्राज जाति बलाई उम्र 20 साल निवासी पण्डितपुरा को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।