माण्डलगढ – स्मार्ट हलचल/रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का सात दिवसीय प्रशिक्षण डीपीईपी कार्यालय लक्ष्मीपुरा में मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार पुरोहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अध्यक्षता रामकुमार धोबी, विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार जोशी ब्लॉक खेलकूद प्रभारी,लादू लाल तेली, सुशील कुमार यादव, शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश खटीक उप प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलित कर समापन समारोह किया गया। कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं में अपनी रक्षा करने हेतु आत्म बल को मजबूत, जुडो, कराटे,व अपनी सुरक्षा करने के उपाय बताए गए। शिविर प्रभारी सत्य प्रकाश खटीक ने बताया कि प्रशिक्षण में 92 महिला पुरुष संभागीयो ने भाग लिया। महिला केआरपी बसन्ता खटीक, वर्तिका पोरवाल,माया खटीक,राज कुमारी छीपा शा शि ने प्रशिक्षण दिया।