Homeभीलवाड़ापीएम श्री धामनिया विद्यालय के छात्रों ने सेवन वंडर,रिवर फ्रंट की इमारतों...

पीएम श्री धामनिया विद्यालय के छात्रों ने सेवन वंडर,रिवर फ्रंट की इमारतों की स्मारको की वास्तुकला को देख हुए अभिभूत,

पीएम श्री धामनिया विद्यालय के छात्रों ने सेवन वंडर,रिवर फ्रंट की इमारतों की स्मारको की वास्तुकला को देख हुए अभिभूत,

आधुनिक वास्तुकला में प्रसिद्ध इमारतों के स्मारको को देख की सराहना
काछोला| स्मार्ट हलचल/पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया के छात्रों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पीएम श्री विद्यालय में चयनित होने पर कोटा शिक्षा नगरी का भ्रमण किया। सुरंग का अवलोकन किया, उसके बाद हैंगिंग ब्रिज फिर सेवन वंडर्स, जियोलॉजिकल पार्क ऑक्सीजन हब पार्क चंबल गार्डन ,रिवर फ्रंट एवं पूरे शहर का बारीकी से भ्रमण किया छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था छात्रों ने हर एक गतिविधि को बारीकी से समझा छात्रों ने स्थानीय विद्यालय के पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने बताया कि कक्षा 11व12के 122 छात्र इस शैक्षिक भ्रमण पर गए ।
विद्यालय के संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने बताया की
शैक्षणिक भ्रमण कोटा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से सेवन वंडर्स पार्क में दुनिया के सात अजूबों के लघु चित्र बनाये गए हैं, जो कोटा के सात अजूबो के नाम से प्रसिद्ध है।सेवन वंडर्स पार्क में ताज महल, द ग्रेट पिरामिड, एफिल टॉवर, क्राइस्ट द रिडीमर ऑफ ब्राजील, लीनिंग टावर ऑफ पीसा, कोलोसियम और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी शामिल हैं जो दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहा बने स्मारक किशोर सागर झील के किनारे पर स्थित हैं, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। सेवन वंडर्स पार्क कोटा में घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है।कोटा को राजस्थान के शैक्षणिक रूप के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक पर्यटक स्थान आकर्षण का केंद्र बन रही है।
कोटा रिवर फ्रंट आधुनिक वास्तुकला के बारे में,लोक नृत्य शो,सांस्कृतिक कार्यक्रम,डांसिंग वॉटर शो,चम्बल माता की आरती के साथ आध्यत्मिक बने,अद्भुत राजस्थानी संस्कृति और कला का अनुभव,विभिन्न देशों की विस्तृत वास्तुकला और इमारतों का अन्वेषण,एलईडी गार्डन जो लाइट्स से अलग अलग पक्षी,जानवर व पेड़ पौधे बनाये गए,वही विश्व विरासत क्षेत्र के 9 प्रसिद्ध इमारतें ,द्वार पर मूर्तियों,वास्तुकला,स्मारको, और फूलों के बर्तन से सजाएं हुए विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर रही है।रिवर फ्रंट पर एक ही जगह प्रसिद्ध स्मारकों की खूबसूरत प्रतिकृति का आनंद लिया और सराहा।इस मौके पर सीईओ प्रतिभा श्रृंगी,गाइड अनीसा खानम,संदीप सनगर ,राहुल कुमार,हिम्मत सिंह ,विद्यालय के हीरालाल शर्मा, जगदीश मंत्री, मनोज धाकड़, नैतिक जैन ,मोहम्मद शाबीर रंगरेज छात्रों की टीम के साथ उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES