काछोला 4 मार्च -स्मार्ट हलचल/कस्बे में रमजान के पवित्र महीने में छोटे,बड़े,बच्चे,महिलाएं रोजा रखकर इबादत कर रहे है।इसी तरह काछोला कस्बे की चांद मोहम्मद मंसुरी,रमजी बाई की पोती व अख्तर व बिट्टू की 7 वर्ष की मासूम लाड़ो निखत बानू मंसुरी ने पहला रोजा रखा तो परिवार जनों में खुशी का माहौल बन गया।
मासूम निखत की माँ बिट्टू ने बताया कि दिनभर बच्ची का विशेष ख्याल रखना पड़ता है।बच्चे कही धूप में ना खेले,अधिकतर समय घर में पढ़ाई कर गुजारे,खुदा की राह में इबादत कर अल्लाह से सबकी तरक्की,कामयाबी के लिए दुआ की।निखत दिनभर अल्लाह की इबादत में मशगूल रही।साथ ही इफ्तारी के समय माँ के साथ देश मे अमन,चैन,खुशहाली की दुआ की।माहे रमजान में मासूम बच्ची ने रोजा रख इबादत की जिससे परिजनों पड़ोसियों में खुशी का माहौल रहा और बच्ची का स्वागत कर इनाम दिए।