Homeराजस्थानकोटा-बूंदीखाद की भारी किल्लत को देखते हुए किसानो की उमड़ी भीड़

खाद की भारी किल्लत को देखते हुए किसानो की उमड़ी भीड़

किसी को मिला खाद तो कोई लौट रहे निराश

स्मार्ट हलचल टोंक/ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि श्री विष्णु ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पलेई में खाद की गाड़ी आई खाद की कमी को देखते हुए और वर्तमान समय में किसानों को खाद की अति आवश्यकता है।जिससे आसपास के सैकड़ो किसान एकत्रित हो गए सभी ने खाद की मांग की किसी को तो खाद मिल गया और बहुत सारे किसानों को डीएपी खाद नही मिलने से निराश होकर लौट गए इस समय यह खाद ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है।क्योंकि किसानों को इस समय फसल बोने के लिए अत्यधिक खाद की आवश्यकता है जिसकी सरकार द्वारा पूर्ति नहीं की जा रही है ऐसे भी किसान इस वर्ष अत्यधिक वर्षा होने के कारण खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है और अगली फसल के लिए भी समय पर खाद नहीं मिलने के कारण फसल बोना मुश्किल है।किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं वह पूरी तरह से टूट गए हैं एक तो बारिश की मार दूसरी खाद की किल्लत किसान करे तो क्या करें प्रशासन सरकार बिल्कुल मौन है जो सबका पेट भरता है उसकी यह हालत दयनीय है।खाद्य वितरण में भी किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है अपने मिलने वालों को तो खाद मिल रहा है अन्य को नहीं खाद की भारी किल्लत को देखते हुये टोंक सवाईमाधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना ने जगत प्रकाश नड्डा केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री केंद्र सरकार को भी पत्र लिख खाद की आपूर्ति की मांग की है किंतु सम्पूर्ण टोंक जिले में किसानों को रबी की फसल बुआई के लिए डीएपी खाद नही मिल पा रहा है।दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर मे किसानों को खाद नही होने की या खत्म होने का बहाना बना महंगे दामों में भी डीएपी व यूरिया खाद की काला बाजारी कर रहे है।इस दौरान गोविंद चौधरी,शंकर लाल मीणा गोपाल सिंह,शिवराज पलेई आदि किसान उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES